फारबिसगंज में एक व जोगबनी में चार ने भरा परचा
फारबिसगंज : नगर निकाय आम चुनाव 2017 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य बुधवार से स्थानीय अनुमंडल सह निर्वाचन कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया. नामांकन 27 अप्रैल तक चलेगा. बुधवार को पहले दिन फारबिसगंज नप के वार्ड पार्षद के लिए एक एवं जोगबनी नगर पंचायत के लिए चार […]
फारबिसगंज : नगर निकाय आम चुनाव 2017 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य बुधवार से स्थानीय अनुमंडल सह निर्वाचन कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया. नामांकन 27 अप्रैल तक चलेगा. बुधवार को पहले दिन फारबिसगंज नप के वार्ड पार्षद के लिए एक एवं जोगबनी नगर पंचायत के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन फारबिसगंज नप के वार्ड संख्या 13 से रेणु देवी पति शत्रुघ्न गुप्ता ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएल आर मो सादुल हसन खान,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विजय कुमार चंद्रा,कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार, बीपीआर ओ रामाशिश राय के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल की. वहीं जोगबनी नप के लिए पहले दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जोगबनी नप के वार्ड संख्या दो से समीला खातून पति रुस्तम, नसीर पिता मुस्लिम वार्ड संख्या 15 से दुखिया देवी पति स्वर्गीय सुखदेव पूरवे, वार्ड संख्या 03 से मो वदरूल पिता स्वर्गीय मो महबूब ने निर्वाची पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ विष्णुदेव सिंह, सीओ नरपतगंज दयाशंकर तिवारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.