21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव में 9748 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

बनाये गये हैं 16 मतदान केंद्र

प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण 26 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आदित्य प्रकाश ने दी. बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि 26 नवंबर को छह पैक्सों में अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा. जिसमें कुजरी, बलुआ कलियागंज, दिघली, भीखा, सुखसैना, चौरी शामिल हैं. चुनाव को लेकर में सभी पंचायतों में सोलह मतदान केंद्र बनायें गये हैं. जिसमें 64 मतदान कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया हैं. प्रत्येक बूथ पर चार-चार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. बीडीओ सह आरओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि चुनाव प्रखंड के छह पंचायतों के छह पैक्सों पर अध्यक्ष पद के लिए होगा. सभी छह पैक्सो में अध्यक्ष पद के लिए 14 उ मैदान में डटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव में 9748 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ———– पैक्स प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में हो रहे पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन वापसी के बाद पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि ग्राम पंचायत कुआड़ी में पैक्स अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार हैं. जिसमें पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी अमर कुमार सिंह को माला छाप तो राजकुमार गुप्ता को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. वहीं कमलदाहा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी प्रशांत आनंद को माला छाप तो वसी अहमद को ब्लैक बोर्ड तो भरत मिश्र को किताब चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. पैक्स चुनाव को लेकर बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि पैक्स चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके को लेकर तैयारी की जा रही है. ————— 12 हजार 447 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला पैक्स चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी मतदान दल रवाना फोटो:10-मतदान दल को बूथों के लिये रवाना करते कर्मी. प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के छह पैक्सों में मंगलवार को मतदान होगा. इसके लिये कुल 20 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. रविवार को आरओ सह सीओ नजमुल हसन व सभी एआरओ व कर्मियों ने मतदान दल को बूथों की ओर रवाना किया. सीओ सह एआरओ नजमुल हसन ने बताया कि प्रथम चरण में जोकीहाट प्रखंड के छह पैक्सों में चुनाव हो रहा है जिसमें सिमरिया, गिरदा, भगवानपुर, महलगांव, चकई, चैनपुर मसुरिया शामिल हैं. पैक्स चुनाव को लेकर 20 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान दल को मतदान केंद्र के लिये रविवार को रवाना कर दिया गया है. मतदान से संबंधित आवश्यक सामग्री आज को मुहैया कराया जायेगा. सीओ नजमुल हसन ने रविवार को बूथों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेगी. बूथों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी. बताया कि चकई में 3366, भगवानपुर में 1608, सिमरिया में 3757, महलगांव 1349, चैनपुर मसुरिया में 1347, गिरदा पैक्स में 1020 वोटर हैं. मतदान के दौरान शरारती तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. मतदान में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सबसे अधिक मतदाता सिमरिया में 3757 व सबसे कम मतदाता गिरदा पैक्स में 1020 हैं. इस अवसर पर सीडीपीओ अहमद रजा खान, बीपीआरओ अजय कुमार यादव, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह, बीसीओ अजय कुमार सहित सभी मतदान कर्मी मौजूद थे. ————— बरदाहा पैक्स के उम्मीदवारों काे चुनाव चिह्न आवंटित, खोरागाछ में अध्यक्ष चुने गये निर्विरोध सिकटी. सिकटी प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिह्न का आवंटन कर दिया गया है. प्रखंड के खोरागाछ व बरदाहा में पैक्स चुनाव होना था. जहां खोरागाछ पैक्स के लिए सदस्य सहित पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध हो जाने के बाद अब बरदाहा पैक्स में हीं चुनाव होगा. नाम वापसी के दिन बरदाहा पैक्स के लिए पांच सदस्य के उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया. अब सिर्फ बरदाहा पैक्स अध्यक्ष का चुनाव होना है. बरदाहा पैक्स अध्यक्ष पद के लिये तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला मतदान से 29 नवंबर को होगा. प्रतीक चिह्नों में मोतियों की माला, किताब व ब्लैंक बोर्ड चिह्न आवंटित किया गया है. वहीं खोरागाछ पैक्स के लिए अध्यक्ष पद पर एक ही उम्मीदवार रहने के कारण खोरागाछ पैक्स का अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया है. जिसे तीस नवंबर को मतगणना के दिन निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. बरदाहा पैक्स से अध्यक्ष पद पर तीन अभ्यर्थी आमने-सामने हैं. जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष हरि नारायण विश्वास, पूर्व अध्यक्ष गौरी कांत झा व असलम अंसारी शामिल हैं. ——————– पैक्स चुनाव को लेकर किया फ्लैग मार्च फोटो:11-फ्लैग मार्च में शामिल एसएसबी व पुलिस के जवान. नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के 14 पैक्सों में 03 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है, जहां लगातार प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद व थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में टीम के द्वारा क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है. वहीं बॉर्डर क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने व बॉर्डर पर होने वाले हर एक गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर बसमतिया पुलिस पूरी तरह सक्रिय है. रविवार को बसमतिया थाना परिसर से थाना अध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसएसबी जवानों के द्वारा बसमतिया बाजार सहित आसपास के बॉर्डर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला, जिस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें