15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन बाद भी जांच अधूरी, ग्रामीण मायूस

मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में एमडीएम चावल चोरी की हुई थी घटना ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर लगाया था चोरी का आरोप चार दिनों से विभागीय अधिकारी द्वारा हो रही जांच रानीगंज : क्षेत्र के हांसा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में एमडीएम चावल चोरी के मामले में चार दिन बाद भी जांच अधूरी है. दिन दहाड़े […]

मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में एमडीएम चावल चोरी की हुई थी घटना

ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर लगाया था चोरी का आरोप
चार दिनों से विभागीय अधिकारी द्वारा हो रही जांच
रानीगंज : क्षेत्र के हांसा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में एमडीएम चावल चोरी के मामले में चार दिन बाद भी जांच अधूरी है. दिन दहाड़े एमडीएम चावल चोरी की घटना से एक तरफ जहां ग्रामीण स्तब्ध हैं. वहीं दूसरी तरफ विभागीय जांच प्रक्रिया की धीमी रफ्तार से कहीं न कहीं ग्रामीणों में मायूसी है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी हरकत में आये थे. बीइओ के निर्देश पर जांच के लिए मौके पर सीआरसीसी व बीआरसीसी पहुंचे थे. इसके साथ ही एमडीएम साधनसेवी पंकज वर्मा ने भी मामले की जांच अपने स्तर से की है.
संबंधित विद्यालय पहुंच कर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा मामले की गहन जांच की गयी. लेकिन चार दिन बाद भी चोरी से संबंधित घटना की जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है. विभागीय स्तर से ही इसकी जांच हो रही है. सोमवार को मामले को लेकर बीइओ विजय कुमार ने कहा कि एमडीएम साधनसेवी द्वारा घटना की जांच की गयी है. लेकिन उनके द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित नहीं किया गया है. मंगलवार को जांच प्रतिवेदन मिलने की जानकारी देते हुए बीइओ ने कहा कि संबंधित जांच प्रतिवेदन के अनुसार कार्रवाई होगी. मालूम हो कि 21 अप्रेल को दिन दहाड़े मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में बच्चों की हकमारी होने की घटना सामने आयी थी. विद्यालय के पीछे के रास्ते से एक बोरा में
एमडीएम का चावल लेकर एक व्यक्ति को भागते हुए देख बच्चों ने हल्ला किया था. मकई खेत में चावल छोड़ कर आरोपी भागने में सफल रहे थे. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इस घटना में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार मंडल के मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया था. पूर्व में भी इस तरह की घटना सामने आने की बात ग्रामीणों ने कही थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे विभागीय पदाधिकारी से मामले में दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की मांग की थी.
बताया जा रहा है, कि संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा अपने बचाव में बीइओ को प्रतिवेदन समर्पित किया गया है. प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों को ही मामले में दोषी ठहराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें