राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जोरों पर
अररिया : आगामी आठ जुलाई को सिविल कोर्ट परिसर में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर की सफलता को लेकर डीएलएसए के सचिव शशिधर विश्वकर्मा ने जिला अधिवक्ता संघ एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र भेजा है. पत्र में अनुरोध करते हुए कहा है कि वे अपने-अपने संघ में राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर […]
अररिया : आगामी आठ जुलाई को सिविल कोर्ट परिसर में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर की सफलता को लेकर डीएलएसए के सचिव शशिधर विश्वकर्मा ने जिला अधिवक्ता संघ एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र भेजा है. पत्र में अनुरोध करते हुए कहा है कि वे अपने-अपने संघ में राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर से संबंधित बैठक कर अधिवक्ताओं को इसकी जानकारी दें तथा उनके माध्यम से अधिकाधिक मामलों को समझौता के आधार पर निष्पादित कराने का प्रयास करें.
अधिकाधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के पटल पर लाने का प्रयास करने का अनुरोध किया है, जिससे मामलों का निपटारा किया जा सके. इस आलोक में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद प्रसाद एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र ने सचिव को आश्वस्त किया है कि इस बार अधिकाधिक मामलों का निपटारा पक्षकारों की उपस्थिति में समझौता के तहत कराने का प्रयास किया जायेगा.