लोगों के उत्साह के आगे कड़ी धूप बेअसर
नरपतगंजः प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में बुधवार को 11 बजे से ही हजारों की संख्या में श्रोता राजद सुप्रीमो लालू यादव को सुनने के लिए जमा हो गये थे. दूर-दराज से आये लोग चिल-चिलाती धूप में भी अपने नेता को सुनने के लिए बेताब दिखे. भाषण के दौरान कई बार ऐसा हुआ कि […]
नरपतगंजः प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में बुधवार को 11 बजे से ही हजारों की संख्या में श्रोता राजद सुप्रीमो लालू यादव को सुनने के लिए जमा हो गये थे. दूर-दराज से आये लोग चिल-चिलाती धूप में भी अपने नेता को सुनने के लिए बेताब दिखे. भाषण के दौरान कई बार ऐसा हुआ कि लोग उनकी बातों पर खिल-खिला कर हंस पड़े. राजद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड के चकरदाहा, पलासी, रेवाही, खाब्दह, दरगाहीगंज, पंजरकट्टा, मिरदौल, नाथपुर, बड़हरा, फुलकाहा, अचरा सहित अन्य दर्जनों गांव से ग्रामीणों को लाने के लिए वाहनों का इंतजाम किया गया था.