13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ की उम्मीदवारी रद्द

नगर िनकाय चुनाव . संवीक्षा में 434 के नामांकन वैध अररिया नगर परिषद में सात व फारबिसगंज में एक प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया, जबकि जोगबनी के सभी 92 नामांकन सही पाये गये. अब नाम वापसी दो मई तक लिये जा सकेंगे. अररिया : नगर निकाय चुनाव के लिए जिले के तीनों नगर निकायों […]

नगर िनकाय चुनाव . संवीक्षा में 434 के नामांकन वैध

अररिया नगर परिषद में सात व फारबिसगंज में एक प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया, जबकि जोगबनी के सभी 92 नामांकन सही पाये गये. अब नाम वापसी दो मई तक लिये जा सकेंगे.
अररिया : नगर निकाय चुनाव के लिए जिले के तीनों नगर निकायों में नामांकन पत्रों की संवीक्षा का काम शनिवार को देर अपराह्न तक पूरा होगा. संवीक्षा के क्रम में अररिया नप के सात अलग-अलग प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के एक-एक प्रत्याशियों का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी ने अस्वीकृत कर दिया. जबकि फारिबसगंज में शुक्रवार को ही एक के नामांकन रद्द करने की घोषणा कर दी गयी थी. संवीक्षा के बाद कुल मिलाकर 434 उम्मीदवार बच गये हैं.
अररिया नगर परिषद के निर्वाची कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 15 व शनिवार को बचे हुए 14 वार्डों में हुए नामांकन की संवीक्षा की गयी. दोनों दिनों की संवीक्षा के बाद कुल मिला कर सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को अस्वीकृत किये जाने की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी शंभु कुमार द्वारा दी गयी
. गौर तलब है कि अररिया नप के 29 वार्डों के लिए 229 सेटों में 206 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी दी थी. सात नामांकन रद्द एवं एक उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने के कारण बचे हुए उम्मीदवारों की संख्या 198 हो गयी है. गौरतलब है कि वार्ड संख्या 17 से निर्वतान पार्षद रितेश राय की इकलौती उम्मीदवारी थी. संवीक्षा में उनका नामांकन पत्र सही पाया गया. लिहाजा उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. निर्वाची कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया,
उनमें वार्ड संख्या दो के मो आरिफ, वार्ड संख्या छह के शिवानंद पासवान, वार्ड संख्या आठ की सावित्री देवी शामिल हैं. साथ ही वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी अब्दुर रहमान, वार्ड 25 की रौशन आरा पति मो नईमुद्दीन, वार्ड 27 की अंजरी खातून व वार्ड 28 की प्रत्याशि मेहनाज अखतर शामिल हैं. दी गयी जानकारी के मुताबिक प्रत्याशियों के संतानों की जन्म तिथि व संख्या को लेकर दी गयी आपत्ति के विरूद्ध संतोषजनक साक्ष्य नहीं प्रस्तुत किये जाने के चलते ही अधिकांश नामांकन रद्द किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें