संपत्ति विवाद में बहन की पीट-पीट कर हत्या

अररिया : संपत्ति हड़पने की नियत से भाइयों ने विधवा बहन को पीट-पीट कर मार डाला. घटना रविवार की नगर थाना क्षेत्र के देवरिया बाड़ीघाट टोला की है. सूचना पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि हरेंद्र सिंह, अशोक सिंह सदल-बल घटना स्थल पर पहुंच कर मृतका शरीफा खातून (35) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 6:05 AM

अररिया : संपत्ति हड़पने की नियत से भाइयों ने विधवा बहन को पीट-पीट कर मार डाला. घटना रविवार की नगर थाना क्षेत्र के देवरिया बाड़ीघाट टोला की है. सूचना पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि हरेंद्र सिंह, अशोक सिंह सदल-बल घटना स्थल पर पहुंच कर मृतका शरीफा खातून (35) के शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. शव परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया. इधर घटना के बाद सभी नामजद फरार हो गये.

क्या है मामला : लगभग 10 वर्ष पूर्व शरीफा खातून की शादी कटिहार
संपत्ति विवाद में…
काढ़ागोला निवासी स्व सज्जाद से हुई थी. सज्जाद की यह दूसरी शादी थी. जब सज्जाद शादी कर दूसरी पत्नी शरीफा खातून को काढ़ागोला स्थित अपने घर ले गया, तो पहली पत्नी के पुत्रों ने इस शादी पर एतराज जताया. इसके बाद सज्जाद ने काढ़ागोला की कुछ जमीन बेच कर शरीफा खातून को ले अपने ससुराल देवरिया बाड़ीघाट टोला आ गया और यहीं जमीन खरीद कर घर बना कर बस गया. इस दौरान सज्जाद ने अपनी दूसरी पत्नी के नाम जमीन, ट्रैक्टर भी खरीदा. लगभग तीन वर्ष पूर्व सज्जाद की मौत हो गयी. शरीफा विधवा हो गयी. इसके बाद से वह अपनी छोटी बहन गुलशन के साथ अपने घर में रहती थी.
चर्चा यह भी कि शरीफा खातून किसी से शादी करना चाहती थी. भाइयों को लगने लगा कि अगर इसने शादी कर लिया, तो उसके जीजा सज्जाद की सरीफा के नाम खरीदी गयी सभी जमीन व जायदाद उसके नये शौहर को हाथ लग जायेगा. मामले को लेकर नामजद भाइयों ने शादी करने के फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया.
यह विरोध महज संपत्ति लेने को लेकर था. इसकी परिणति सरीफा की हत्या के रूप में हुई. रविवार को भाइयों ने मिल कर लोहे के रॉड से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. घटना के दौरान छोटी बहन के चिल्लाने पर पड़ोस के लोग आये. घायल शरीफा खातून को इलाज के लिए लाने का प्रयास भी किया जा रहा था. इस बीच शरीफा ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना किसी ने नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना के आलोक में घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
नगर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक रमेश कांत चौधरी ने बताया कि मृतका शरीफा खातून की छोटी बहन गुलशन के बयान पर कांड अंकित किया गया है. इसमें मो सफीक, मो शाकिर, अब्दुल्ला, तौबान, महबूब, फिरोजा, आयस, मो इसराफिल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया हत्या संपत्ति विवाद को लेकर हुई है. फरार नामजदों की गिरफ्तारी हो इसका प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
भाइयों पर आरोप
मृतका की छोटी बहन के बयान पर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, सभी नामजद फरार
कटिहार जिले के काढ़ागोला निवासी सज्जाद से हुई थी शादी
पति के निधन के बाद परिजनों की बहन की संपत्ति पर थी नजर

Next Article

Exit mobile version