पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद बिहार में धड़ल्ले से बिक रही शराब, बेचने को लेकर दो गुटों में हुई हिंसक झड़प

अररिया : बिहार में नीतीश सरकार की ओर से शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के करीब एक साल से अधिक समय बाद भी सूबे में इसकी धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. राज्य में अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने का ही नतीजा है कि अररिया जिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 9:05 AM

अररिया : बिहार में नीतीश सरकार की ओर से शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के करीब एक साल से अधिक समय बाद भी सूबे में इसकी धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. राज्य में अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने का ही नतीजा है कि अररिया जिले में इसे बेचने को लेकर रविवार को दो गुटों में गहरा विवाद हो गया, जो बाद में हिंसक झड़प के रूप में तब्दील हो गया. बताया यह भी जा रहा है कि इस विवाद में दोनों ओर से जमकर हवाई फायरिंग की भी गयी है. इस घटना नरपतगंज थाने के पोसदाहा इलाके की है. इसमें पोसदाहा की मुखिया सुशीला देवी सहित कम से कम चार लोग घायल घायल बताये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़िये : पटना HC ने बिहार में शराब को प्रतिबंधित करने संबंधी अधिसूचना रद्द की

मुखिया समर्थकों ने दूसरे पक्ष की ओर से सुशीला देवी पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. गंभीर रूप से घायल सुशीला देवी को इलाज के लिए पूर्णिया के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दूसरे पक्ष के घर से पुलिस ने 34 बोतल शराब जब्त किया था. इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि मुखिया परिवार ने ही पुलिस को शराब बेचने की सूचना दी थी. इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प तक पहुंच गया.

Next Article

Exit mobile version