बिहार के अररिया में शराब को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, चली गोली

अररिया : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बीच अररिया में शराब बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है. दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प भी हुई है. इस दौरान हवाई फायरिंग की भी बात कही जा रही है. इस घटना में पोसदाहा की मुखिया सुशीला देवी सहित 4 लोग घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 7:24 PM

अररिया : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बीच अररिया में शराब बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है. दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प भी हुई है. इस दौरान हवाई फायरिंग की भी बात कही जा रही है. इस घटना में पोसदाहा की मुखिया सुशीला देवी सहित 4 लोग घायल हो गये हैं.

मुखिया समर्थकों ने दूसरे पक्ष पर मुखिया सुशीला देवी पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. गंभीर रूप से घायल सुशीला देवी को इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है.

कुछ दिन पहले दुसरे पक्ष के घर से पुलिस ने 34 बोतल शराब जब्त किया था. इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि मुखिया परिवार ने ही पुलिस को शराब बेचने की सूचना दी थी. इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चलने तक की नौबत आ गयी.

Next Article

Exit mobile version