बरात लेकर जा रहा ऑटो पलटा चार बच्चे सहित छह लोग घायल
अररिया आरएस : अररिया-पूर्णिया मार्ग पर लहटोरा के समीप रविवार की रात बरात जा रहा ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया. ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें चार बच्चे शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ कनिष्ठ कुणाल ने […]
अररिया आरएस : अररिया-पूर्णिया मार्ग पर लहटोरा के समीप रविवार की रात बरात जा रहा ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया. ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें चार बच्चे शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ कनिष्ठ कुणाल ने दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. मिली जानकारी अनुसार ऑटो राघो पुर पचीरा से बरात लेकर लहटोरा जा रहा था.
इसी दौरान ऑटो चालक के बगल में बैठे कुछ लोगों को निंद आने लगी. इससे ऑटो चालक अनियंत्रित हो कर लहटोरा के समीप पलट गया. इससे ऑटो पर सवार खजुरी निवासी रमेश ऋषिदेव, चालक वकील ऋषिदेव, विशनपुर निवासी छोटू कुमार, मनीष कुमार व देवानंद कुमार घायल हो गये. चिकित्सकों ने रमेश ऋषिदेव व वकील ऋषिदेव की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
सड़क दुर्घटना में चार लोग हुए घायल
अररिया आरएस. जिले के अलग-अलग मार्गों पर विगत 24 घंटे के दौरान हुए सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. घायलों में अररिया निवासी मो शलिम, बैरगाछी निवासी बीवी हसीना, सतबीटा निवासी तो शहबाज, गैयारी निवासी मो जमशेद व अररिया निवासी भीम कुमार शामिल है. चिकित्सकों ने दो लोगों को बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया. बकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.