शिक्षक के खाते से 1,12,996 रुपये की अवैध निकासी

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हुए ठगी के शिकार, दिया आवेदन शातिर ने बैंक मैनेजर बन कर किया फोन, लिया आधार नंबर रानीगंज : क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त शिक्षक के खाता से 1,12,996 रुपये की अवैध निकासी हो गयी है. कथित तौर पर ठगी के शिकार शिक्षक ने मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन को आवेदन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 9:56 AM

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हुए ठगी के शिकार, दिया आवेदन

शातिर ने बैंक मैनेजर बन कर किया फोन, लिया आधार नंबर
रानीगंज : क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त शिक्षक के खाता से 1,12,996 रुपये की अवैध निकासी हो गयी है. कथित तौर पर ठगी के शिकार शिक्षक ने मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन को आवेदन दिया है. हसनपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित मध्य विद्यालय विस्टोरिया से सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामानंद ठाकुर ने अपने आवेदन में कहा कि 28 अप्रैल को अररिया कृषि बाजार स्थित एसबीआइ शाखा में अपने खाता से बचत राशि निकालने गये तो संबंधित शाखा प्रबंधक ने खाता में रुपया नहीं होने की जानकारी दी गयी. खाता से संबंधित विवरण निकालने के बात अपनी गाढ़ी कमाई लूटते देख पीड़ित दंग रह गये.
30 मार्च से एक अप्रैल के बीच अलग-अलग किस्तों में एक लाख बारह हजार रुपये गलत तरीके से निकाल लिये गये. इसमें पेटीएम, एयरटेल मनी, एम पैसा सहित विभिन्न माध्यम से खाता से निकासी की गयी है. पीड़ित ने कहा कि 30 मार्च को उनके मोबाइल पर मोबाइल संख्या 8229813475 से फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को बैंक मैनेजर बताते हुए पीड़ित से आधार नंबर की जानकारी ले ली. इसके बाद 30 मार्च सात बार में 42,999 रुपये, 31 मार्च को छह बार में 21,499 रुपये व एक अप्रैल को 19,999 रुपये की अवैध निकासी शातिर द्वारा कर ली गयी. वहीं थानाध्यक्ष ने मामले की जांच किये जाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version