19 से शुरू होगी मध्यमा की परीक्षा
अररियाः बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा आगामी 19 से 22 मार्च तक होगी. इसके लिए जिले में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. अररिया मुख्यालय में पांच तथा फारबिसगंज में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. नौ केंद्रों पर कुल 4062 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. अररिया में बनाये गये परीक्षा […]
अररियाः बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा आगामी 19 से 22 मार्च तक होगी. इसके लिए जिले में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. अररिया मुख्यालय में पांच तथा फारबिसगंज में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. नौ केंद्रों पर कुल 4062 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. अररिया में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में उच्च विद्यालय अररिया, बालिका उच्च विद्यालय अररिया, आजाद अकादमी अररिया, महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय अररिया आरएस व आदर्श मध्य विद्यालय बाजार शामिल हैं.
वहीं फारबिसगंज में प्लस टू ली अकादमी, भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय, थाना मध्य विद्यालय तथा मध्य विद्यालय ढोलबज्जा को परीक्षा कें द बनाया गया है. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मध्यमा परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संचालित की जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी कर ली गयी है.