वर्ष 1955 से दो कट्ठा 16 धूर जमीन के लिए चल रहे विवाद मामले में मुंसफ कोर्ट में नागरचंद दास बनाम उदयचंद के बीच 62 वर्ष से विवाद चल रहा था. माननीय कोर्ट ने नागरचंद दास के वारिस के पक्ष में िडक्री दे दी है. न्यायालय के नाजिर जैसे विवादित भूिम खाली कराने को पहुंचे वहां व्यवसाय चला रहे लोगों में हड़कंप मच गया.
नागरचंद दास बनाम उदयचंद मामले में न्यायालय ने नागरचंद के पक्ष में दी डिक्री
फारबिसगंज : शहर के सदर रोड स्थित दो कट्ठा विवादित जमीन को लेकर मुंसफ कोर्ट में नागरचंद दास बनाम उदयचंद के बीच 62 वर्षों से चल रहे विवाद में माननीय कोर्ट ने नागरचंद दास के वारिस अरुण चंद दास के पक्ष में डिक्री दी है. मालूम हो कि विवादित भूमि खाता संख्या 113 प्लॉट संख्या 470 कुल रकबा दो कठ्ठा 16धुर के स्वामित्व को लेकर दोनों पक्षों के बीच 1955 से ही विवाद चल रहा था. डिक्री मिलने के बाद रविवार को मुंसफ न्यायालय के नाजिर राजकिशोर मंडल विवादित भूमि को खाली करवाने फारबिसगंज पहुंचे. कोर्ट के नाजिर द्वारा जैसे ही डुग-डुगी बजाकर उक्त जमीन को खाली करने का आदेश सुनाया.
तो वर्षों से उक्त जमीन पर किराया लेकर अपने व्यवसाय का संचालन कर रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. जमीन पर पूर्व से ही किराया पर दुकान का संचालन कर रहे गोकुल किराना स्टोर के मालिक प्रियंका कुमारी, आनंद कुंज के मालिक, ऋषि हैंडलूम के मालिक राजेंद्र सोनावत व अन्य दुकानदार इतनी जल्द दुकान-मकान खाली करने में अपनी असमर्थता जाहिर की. लोगों ने कहा कि पक्ष व विपक्ष के जमींदारों से उन्हें कोई मतलब नहीं. वे किराया पर रहते हैं. उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं की न्यायालय से किसके पक्ष में डिक्री हुई है. न्यायिक आदेश का सम्मान करते हुए लोगों ने कहा कि उन्हें उक्त जमीन को खाली करने के लिए कुछ वक्त दिया जाना चाहिए. लगभग एक घंटों तक इसे लेकर जारी बहस के बाद डिग्री प्राप्त करने वाले पक्ष के दर्जनों लोगों ने बलपूर्वक उक्त दुकानों को खाली कराये जाने का प्रयास किया जाने लगा. इस पर पीड़ितों के अलावा स्थानीय लोग भी जबरन दुकान खाली कराने के प्रयास के विरोध में उतर आये.
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उद्योगपति मुलचंद गोलछा, छोटू वैध, आजाद शत्रु अग्रवाल व अन्य स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर दुकान खाली कराने तौर तरीकों के विरोध में खड़े हो गये.
बीच बचाव में दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि पीबी मिश्रा सदलबल मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाने के प्रयास में जुट गये. थानाध्यक्ष ने लोगों समझाते हुए कहा कि न्यायालय निर्देश के आलोक में उक्त जमीन को खाली करना होगा. इसके लिये दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति न्यायालय के निर्देश पर की जायेगी. उन्होंने सभी दुकानदारों से न्यायिक कार्य में बाधा नहीं पहुंचाने की अपील की. इसके बाद स्थिति सामान्य हो सका.