शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में हुआ सफल
Advertisement
98 बोतल नेपाली शराब जब्त
शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में हुआ सफल सिकटी : एसएसबी की 52वीं बटालियन के सोनापुर बीओपी के जवानों ने मंगलवार की रात नाका गश्ती के दौरान भारत नेपाल की सीमा पर स्थित पीलर संख्या 157 के समीप 98 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. शराब ला रहा तस्कर अंधेरे का लाभ उठा […]
सिकटी : एसएसबी की 52वीं बटालियन के सोनापुर बीओपी के जवानों ने मंगलवार की रात नाका गश्ती के दौरान भारत नेपाल की सीमा पर स्थित पीलर संख्या 157 के समीप 98 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. शराब ला रहा तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. जब्त शराब को जब्ती सूची बना कर सिकटी थाना को सौंप दिया गया. इस आलोक में सोनापुर बीओपी के सहायक उपनिरीक्षक अघनु ऑरोन के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बीओपी के सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेपाल से बड़ी मात्रा में शराब का खेप भारत लाया जाने वाला है. मिली गुप्त सूचना के आलोक में बीओपी के जवान सीमा पर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ती को माथे पर बोरा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा. जवानों ने जब उसे रुकने का आदेश दिया तो वह बोरी को फेंक कर उल्टे पांव नेपाल की ओर भाग निकला. जवानों ने जब बोरी की तलाशी ली तो उसमें 98 बोतल शराब पाया गया. जिसे जब्त कर सिकटी थाना को सौंप दिया गया. इस बाबत सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सोनापुर बीओपी के प्रभारी अघनु ऑरोन द्वारा 98 बोतल नेपाली शराब सिकटी थाना में जमा कराया गया. उनके आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement