प्रत्येक प्रखंड में एक आदर्श मतदान केंद्र
अररियाः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले के सभी नौ प्रखंडों में एक-एक मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के तौर पर चिह्न्ति किया गया है.. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अजय कुमार चौधरी ने इन मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है़. ये मतदान केंद्र प्रखंडों […]
अररियाः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले के सभी नौ प्रखंडों में एक-एक मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के तौर पर चिह्न्ति किया गया है.. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अजय कुमार चौधरी ने इन मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है़. ये मतदान केंद्र प्रखंडों के एक-एक मध्य विद्यालयों में हैं.
निर्वाचन प्रशाखा से जारी पत्र के मुताबिक जिन मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में विकसित करना है उनमें आदर्श मध्य विद्यालय ककोड़वा, फारबिसगंज का मध्य विद्यालय सिरसिया, नरपतगंज का मध्य विद्यालय बसमतिया, जोकीहाट का जहानपुर मध्य विद्यालय, पलासी का आदर्श मध्य विद्यालय पलासी, रानीगंज का कमलपुर मध्य विद्यालय, सिकटी का खोरागाछ मध्य विद्यालय, कुर्साकांटा का कपरफोड़ा मध्य विद्यालय व भरगामा प्रखंड का मध्य विद्यालय आदिरामपुर शामिल है़. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इनके समुचित रंग रोगन के साथ साथ इन सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, रैंप, शेड आदि के व्यवस्था का आदेश दिया है़ वहीं इनकी निगरानी का आदेश संबंधित एसडीओ को दिया गया है़.