दुल्हन के पिता ने घुरना थाना में दर्ज करायी अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी
Advertisement
निकाह होते ही दुल्हन को कोल्ड ड्रिंक्स में जहर देकर पिलाया
दुल्हन के पिता ने घुरना थाना में दर्ज करायी अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी साजिशकर्ता ने निकाह के दिन ही किया था मैसेज नरपतगंज : प्रखंड के घुरना बाजार में गुरुवार को शादी की रस्म पूरी होने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने युवती को जान मारने की नीयत से कोल्ड ड्रिंक्स में जहर मिला कर दुल्हन […]
साजिशकर्ता ने निकाह के दिन ही किया था मैसेज
नरपतगंज : प्रखंड के घुरना बाजार में गुरुवार को शादी की रस्म पूरी होने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने युवती को जान मारने की नीयत से कोल्ड ड्रिंक्स में जहर मिला कर दुल्हन को पिला दिया. कोल्ड ड्रिंक्स पीते ही दुल्हन बेहोश हो गयी. आनन-फानन में मायके व ससुराल वालों ने इलाज के लिए युवती को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भरती कराया, जहां घंटों इलाज के बाद नवविवाहिता को होश आया. इसके बाद परिजन उसे वापस घर लाये.
इस मामले को ले नवविवाहिता के पिता ने (घुरना) नरपतगंज थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को पथराहा पंचायत के घुरना निवासी व पूर्व मुखिया हदीस के पुत्र मो तौसीफ की शादी गांव की ही मो मुमताज की पुत्री से हुई. निकाह का रस्म पूरा होने के बाद विदाई की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने दुल्हन को कोल्ड ड्रिंक्स में जहर मिला कर पिला दिया. इसके बाद दुल्हन बेहोश हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उसका इलाज कराया. अस्पताल से घर आने के बाद दुल्हन की विदाई की गयी. इस मामले में नवविवाहिता के पिता ने बताया कि एक मोबाइल से उनके मोबाइल पर मैसेज आया था कि यदि बेटी की शादी करायी तो अंजाम बुरा होगा. घुरना थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement