गली-नाली योजना के तहत वार्डों के चयन में मनमानी का आरोप

अररिया : प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों के आधा दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों ने मुख्यमंत्री गली नाली योजना के तहत वार्डों के चयन में पंचायत के मुखिया व प्रखंड के बीडीओ की मिली भगत से मनमानी करने का आरोप लगाया है. जमुआ वार्ड संख्या चार के वार्ड सदस्य गोपाल सादा, साहसमल वार्ड संख्या 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 2:22 AM

अररिया : प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों के आधा दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों ने मुख्यमंत्री गली नाली योजना के तहत वार्डों के चयन में पंचायत के मुखिया व प्रखंड के बीडीओ की मिली भगत से मनमानी करने का आरोप लगाया है. जमुआ वार्ड संख्या चार के वार्ड सदस्य गोपाल सादा, साहसमल वार्ड संख्या 15 की वार्ड सदस्य पावो देवी, साहसमल वार्ड संख्या 13 की वार्ड सदस्य राजकुमारी देवी, जमुआ वार्ड संख्या तीन के सदस्य सीता राम साह, साहसमल वार्ड संख्या 16 के वार्ड सदस्य बिन्देश्वरी पासवान,

शरणपुर की उपमुखिया मंजू देवी, साहसमल वार्ड संख्या 17 के वार्ड सदस्य राम भरोस पासवान ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में वार्ड सदस्यों ने महादलित बाहुल्य वार्डों को योजना से अलग रख कर व्यक्तिगत लाभ व कमीशन के लोभ में मुखिया व बीडीओ द्वारा सामान्य वार्डों को योजना के तहत प्राथमिकता देने की बात कही है. आवेदकों ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से उक्त मामले की त्वरित जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version