आरोपी नीरज मंडल गिरफ्तार

कार्रवाई . सड़क निर्माण कंपनी से मांगी थी दस लाख की रंगदारी नीरज मंडल एक शातिर गिरोह का सदस्य है. वह पहले भी जेल जा चुका है. अररिया : नरपतगंज थाना क्षेत्र के मिरदौल से परवाहा तक भारती इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट सड़क का निर्माण करा रहा है. बीते दिनों कंपनी से सुपरवाइजर टुन्ना सिंह से 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 2:23 AM

कार्रवाई . सड़क निर्माण कंपनी से मांगी थी दस लाख की रंगदारी

नीरज मंडल एक शातिर गिरोह का सदस्य है. वह पहले भी जेल जा चुका है.
अररिया : नरपतगंज थाना क्षेत्र के मिरदौल से परवाहा तक भारती इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट सड़क का निर्माण करा रहा है. बीते दिनों कंपनी से सुपरवाइजर टुन्ना सिंह से 10 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. इस बाबत 21 मार्च को अज्ञात मोबाइल धारक के विरुद्ध नरपतगंज थाना में कांड दर्ज कराया गया था. इसी मामले में सिमराहा निवासी नीरज मंडल को गिरफ्तार किया गया. इस बाबत शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से टुन्ना सिंह से रंगदारी मांगी गयी थी उसका सीडीआर निकाले जाने पर नीरज मंडल का नाम सामने आया.
शुक्रवार की रात सिमराहा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश व नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने संयुक्त तौर पर कार्रवाई करते हुए नीरज मंडल को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो मोबाइल व सात सीम भी बरामद किया गया है. बरामद किये गये मोबाइल में वह मोबाइल व सीम भी बरामद किया गया है, जिससे रंगदारी मांगी गयी थी. गिरफ्तार नीरज मंडल ने रंगदारी मांगने की बात स्वीकार भी किया. एसपी ने बताया कि 2012 में एक बोलेरो चोरी करने के मामले में नीरज जेल भी जा चुका है. बरामद मोबाइल व सीम नंबर को खंगाले जाने पर यह तथ्य भी सामने आया है कि इसका संबंध शातिर दिनेश राठौर के भाई विनोद राठौर से है. पुलिस पूछताछ में इसने कई राज उगला है, जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. मौके पर सिमराहा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश व नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version