अररिया: बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थाना अंतर्गत चकरदाहा गांव के पास कल देर रात्रि एक वाहन को पीछे से एक अन्य वाहन के टक्कर मार देने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य मामूली रुप घायल हो गए.
सडक दुर्घटना में दो की मौत, चार अन्य घायल
अररिया: बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थाना अंतर्गत चकरदाहा गांव के पास कल देर रात्रि एक वाहन को पीछे से एक अन्य वाहन के टक्कर मार देने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य मामूली रुप घायल हो गए. फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजकुमार साह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या […]
फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजकुमार साह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर हुई इस दुर्घटना में मरने वालों में नरपतगंज थाना अंतर्गत चकला गांव निवासी योगेन्द्र (50) और चकरदाहा गांव निवासी चतुरानंद सिंह (50) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मामूली रुप से घायल हुए लोगों का स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गयी.साह ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हैं. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement