दस लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
अररिया : अररिया आरएस ओपी पुलिस ने बुधवार के अहले सुबह 10 लीटर देसी शराब के साथ शराब के कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नागेश्वर मुर्मू सिमराहा थाना क्षेत्र के थरिया-बकिया आदिवासी टोला का रहने वाला है. जानकारी अनुसार शराब के मामले को लेकर इन दिनों पुलिस अत्यधिक चौकसी बरत रही है. नगर परिषद […]
अररिया : अररिया आरएस ओपी पुलिस ने बुधवार के अहले सुबह 10 लीटर देसी शराब के साथ शराब के कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नागेश्वर मुर्मू सिमराहा थाना क्षेत्र के थरिया-बकिया आदिवासी टोला का रहने वाला है. जानकारी अनुसार शराब के मामले को लेकर इन दिनों पुलिस अत्यधिक चौकसी बरत रही है.
नगर परिषद का चुनाव होना है. इसको लेकर भी पुलिस सजग है कि मतदाता को प्रभावित करने कोई शराब का उपयोग न करें. ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि जब्त किया गया शराब 10 पॉलीथीन में था. सभी पॉलीथीन में आधा-आधा लीटर शराब था. पूछताछ में गिरफ्तार शराब कारोबारी ने बताया कि वह होम डिलेवरी के लिए एक व्यक्ति को शराब देने आया था. इसी बीच रहिकपुर के समीप वह पुलिस पकड़ में आ गया. बताया गया कि कांड दर्ज कर शराब कारोबारी को न्यायालय में उपस्थित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.