घायल युवक की मौत
अररिया : बीते रविवार को एनएच 327 ई के रूपैली गांव के समीप अज्ञात वाहन ने एक बाइक को धक्का मार दिया था. इसमें छतिऔना पंचायत के मझुआ गांव निवासी मो जफर (26 वर्ष) पिता अलीमउद्दीन जख्मी हो गया था. घटना के बाद परिजन जख्मी मो जफर को लेकर इलाज के लिए विराटनगर नेपाल ले […]
अररिया : बीते रविवार को एनएच 327 ई के रूपैली गांव के समीप अज्ञात वाहन ने एक बाइक को धक्का मार दिया था. इसमें छतिऔना पंचायत के मझुआ गांव निवासी मो जफर (26 वर्ष) पिता अलीमउद्दीन जख्मी हो गया था. घटना के बाद परिजन जख्मी मो जफर को लेकर इलाज के लिए विराटनगर नेपाल ले कर चले गये.
इलाज के बाद उसे घर लाया गया. जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध कांड अंकित कर लिया गया है. युवक की मौत पर परिजनों का रोकर बुरा हाल है, वहीं मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है.