474 के बड़े अंतर से जीतीं मुशर्रफ

सबसे कम तीन मतों के अंतर से जीतीं रूबी अररिया : अररिया नप चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद वैसे तो सभी 28 उम्मीदवार अधिक या कम मतों के अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे. लेकिन कुछ उम्मीदवारों की जीत को सर्वाधिक मतों के अंतर से जीते जाने के लिए याद रखा जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 4:30 AM

सबसे कम तीन मतों के अंतर से जीतीं रूबी

अररिया : अररिया नप चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद वैसे तो सभी 28 उम्मीदवार अधिक या कम मतों के अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे. लेकिन कुछ उम्मीदवारों की जीत को सर्वाधिक मतों के अंतर से जीते जाने के लिए याद रखा जायेगा. इनमें से वर्तमान नगर पार्षद शहनाज को चुनाव हराकर पहली बार नगर पार्षद बनी वार्ड संख्या 11 की मुशर्रफ जीतीं वहीं वार्ड संख्या 14 से रूबी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शांति सिन्हा को केवल तीन मतों से पराजित कर ना केवल चुनाव जीता बल्कि अपने परिवार की लाज बचायी. इसके पहले उनके पति वर्ष 2012 में चुनाव जीते थे और उपमुख्य पार्षद बने थे. इसके पहले वर्ष 2007 में उनकी सास सरोजनी देवी भी चुनाव जीत कर उपाध्यक्ष बनी थीं.
21 वर्ष के कशफुद दुजा को मिला वार्ड संख्या 29 में विकास करने का दायित्व : अररिया. नगर निकाय चुनाव के नतीजों ने चौंकाने वाले फैसले दिये हैं. कही अनारक्षित सीट रहने के बाद भी पुरूष उम्मीदवार को पछाड़ कर जनता के मौन सहमति से आधी अबादी ने दौबारा जीत का सैहरा पहना तो कही बुजुर्ग उम्मीदवार को नकार कर मतदाताओं ने युवा चैहरा पर अपना भरोसा दिखाया है. ऐसे परिणामों ने लोगों को अंचभित करने का काम किया है. वार्ड संख्या 29 से मात्र 21 वर्ष के कशफुद जुदा ने लंबे अरसे से जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे मो परवजे आलम को हराकर जनता का विश्वास जीता. उनकी माने तो परमान नदी के पार की जनता हमेशा ही उपने उद्धारक की बांट जोह रही थी.

Next Article

Exit mobile version