अररिया : विवाहिता की पीट कर हत्या
अररिया : दहेज लोभी ससुरालवालों ने एक विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए हत्याराेपित पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी गयी. मृतका के भाई के आवेदन पर […]
अररिया : दहेज लोभी ससुरालवालों ने एक विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए हत्याराेपित पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी गयी. मृतका के भाई के आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
बाइक लाने का बना रहे थे दबाव: अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के मुड़बल्ला गांव निवासी शंभु ऋषिदेव से नौ माह पूर्व रूबन देवी की शादी हुई थी. रूबन देवी का मायका भी मुड़बल्ला गांव के बलवा मोती टिक्कर टोला में है.
शादी के पांच माह तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. पिछले चार माह से रूबन देवी के पति व सास-ससुर बतौर दहेज मायके से एक बाइक लाने का दबाव बना रहे थे. इस दौरान उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था. दर्ज प्राथमिकी में मृतका रूबन देवी का भाई पवन ऋषिदेव ने कहा कि प्रताड़ना की सूचना बहन बराबर दे रही थी. शुक्रवार को भाई पवन ऋषिदेव बहन के घर आया तो बहनोई शंभु ऋषिदेव ने बाइक देने की बात उससे भी कही. बात बढ़ने पर शंभु ऋषिदेव ने अपने साला पवन की भी पिटाई कर दी. इस दौरान बचाने आयी बहन रूबन देवी की भी पिटाई करने लगा. हालात को देख पवन शोर मचाता भाग कर
अपने घर आया और परिजनों को जानकारी दी.
अररिया : विवाहिता की…
इस बीच रूबन देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्या की जानकारी मिलने पर समाज के लोगों के साथ आने पर बहन रूबन देवी को मृत पड़ा देख घटना की जानकारी अररिया आरएस ओपी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लिया. ससुराल वाले घर से फरार हो गये थे. इस बीच हत्याराेपित पति शंभु ऋषिदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. हत्या के मामले में शंभु ऋषिदेव, पंचू ऋषिदेव, नंदकेशर ऋषिदेव, श्याम लाल ऋषिदेव, पंचम ऋषिदेव, शरणदेव ऋषिदेव, फागू ऋषिदेव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस बाबत अररिया आरएस ओपी के एसआइ परवेज आलम ने बताया कि हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापामारी की जा रही है. जल्द ही नामजदों को गिरफ्तार किया जायेगा.
आरोपित पति गिरफ्तार
भाई के बयान पर मामला दर्ज सात नामजद
अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के मुड़बल्ला गांव की घटना