बंद रहीं जिले की सभी दवा दुकानें

बंद को देखते हुए सदर अस्पताल चुस्त दिखा. अन्य दिनों की तरह ही मंगलवार को भी मरीजों की संख्या रही. अररिया आरएस : ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट(एआइओसीडी) के आह्वान पर मंगलवार को सभी दवा दुकानें बंद रहीं. जिलें में दवा दुकानों के बंद रहने के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 9:41 AM
बंद को देखते हुए सदर अस्पताल चुस्त दिखा. अन्य दिनों की तरह ही मंगलवार को भी मरीजों की संख्या रही.
अररिया आरएस : ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट(एआइओसीडी) के आह्वान पर मंगलवार को सभी दवा दुकानें बंद रहीं. जिलें में दवा दुकानों के बंद रहने के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली. इसको लेकर सदर अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पूरी तरह पूर्व से तैयारी कर ली गयी थी. था. हालांकि अन्य दिनों की तरह ही मंगलवार मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे.
सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विमल कुमार, डीएनपी साह, डॉ पीतांबर ने बताया कि जिले में दवा दुकानों के बंद रहने से सदर अस्पताल में इसका कोई असर नहीं पड़ा है. ओपीडी पुरजा काट रहे कर्मी ने बताया कि जिले में दवा दुकान बंद रहने से सदर अस्पताल में इसका असर नही पड़ा है. इधर अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज ने बताया की जिले में दवा दुकान बंद रहने के कारण सदर अस्पताल में चिकित्सक सहित अन्य कर्मी भी सक्त है. इधर कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जारी एक दिवसीय हड़ताल का असर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा गया. फारबिसगंज के अनुसार, मंगलवार को स्थानीय केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय हड़ताल का फारबिसगंज में व्यापक असर देखा गया.
दवा के थोक एवं खुदरा विक्रेताओं द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में दवा दुकानों को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के स्थानीय संरक्षक विनोद सरागी, अध्यक्ष अवधेश साह, सचिव मनोज भारती सहित अन्य ने बताया कि वर्तमान समय में दवा दुकानों में अप्रासंगिक एवं अव्यावहारिक नियम के तहत फार्मासिस्ट की अनिवार्यता में व्यावहारिक नीति अपनाते हुए संशोधन किया जाये. इस मौके पर मुख्य रूप से संघ के संरक्षक विनोद सरावगी, अध्यक्ष अवधेश साह, मनोज भारती, गोपाल कृष्ण सोनू, कुंदन कुमार, मुकेश जायसवाल, सुशील सोमानी, इम्तियाज, नवीन कुमार, सुशील सोमानी, मनोज मेहता, मो इमरान सहित अन्य मौजूद थे.जोगबनी व सिमराहा में भी दवा दुकानें बंद रहीं.

Next Article

Exit mobile version