ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

सिकटी : प्रखंड के बेंगा पंचायत अंतर्गत गुज्जन चौक से सटे पश्चिम एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद डाला. इससे बाइक सवार की मौत मौके पर हो गयी. मृतक की पहचान बेंगा पंचायत के भवानीपुर निवासी रामानंद सादा (40) पिता दुर्गानांद सादा के रूप में की गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मृतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 9:42 AM
सिकटी : प्रखंड के बेंगा पंचायत अंतर्गत गुज्जन चौक से सटे पश्चिम एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद डाला. इससे बाइक सवार की मौत मौके पर हो गयी. मृतक की पहचान बेंगा पंचायत के भवानीपुर निवासी रामानंद सादा (40) पिता दुर्गानांद सादा के रूप में की गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजन व बरदाहा थाना पुलिस को दी. सूचना पर बरदाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची मगर लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि ट्रैक्टर चालक को तत्काल गिरफ्तार करें. आक्रोशितों का कहना था कि जब तक चालक को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक शव उठने नहीं दिया जायेगा.
घटना की सूचना पर सीओ प्रेम कुमार शर्मा एवं सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे व लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटा कर आवागमन को सुचारू कराया. इसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. इधर बेंगा पंचायत के मुखिया नरसिंह विश्वास द्वारा मृतक के परिजनों को 1500 रुपये का लाभ कबीर अंत्येष्टि मद से मृतक के शव की अंत्येष्टि के लिए दिया गया.
सीओ द्वारा परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये चेक दिया गया. राशि मिलने के बाद जाम हटाया जा सका. जानकारी अनुसार भवानीपुर निवासी रामानंद सादा अपनी पत्नी को लाने अपने ससुराल पोठिया जा रहे थे. इसी क्रम में गुज्जन चौक के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया. इससे वे वहीं गिर गये और ट्रैक्टर उन्हें घसीटता हुआ कुछ दूर तक ले गया. इससे मौके पर उनकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version