चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित
अररियाः संसदीय चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है़ इसी क्रम में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तय हो चुका है़ पहले चरण का प्रशिक्षण 25 से 30 मार्च तक चलेगा़ जबकि दूसरे चरण का प्रशिक्षण 10 से 15 अप्रैल तक होगा़ 22 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी संबंधी पत्र दिया जायेगा़. मिली जानकारी […]
अररियाः संसदीय चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है़ इसी क्रम में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तय हो चुका है़ पहले चरण का प्रशिक्षण 25 से 30 मार्च तक चलेगा़ जबकि दूसरे चरण का प्रशिक्षण 10 से 15 अप्रैल तक होगा़ 22 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी संबंधी पत्र दिया जायेगा़.
मिली जानकारी के मुताबिक छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 1728 पीठासीन पदाधिकारियों के अलावा 1897 प्रथम पोलिंग पदाधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाना है़ वहीं इसी अवधि में 1880 द्वितीय पोलिंग पदाधिकारी व 1951 तृतीय पोलिंग पदाधिकारी भी ट्रेनिंग लेंग़े दोनों ही चरणों का प्रशिक्षण अररिया कॉलेज में होना है़.
मिली जानकारी के अनुसार पीठासीन पदाधिकारियों के पहले चरण का प्रशिक्षण 25 व 26 मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू होगा़ जबकि प्रथम पोलिंग पदाधिकारी 26 व 27 मार्च को अपराह्न् दो बजे से प्रशिक्षण में शामिल होंग़े इसी प्रकार द्वितीय पोलिंग पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 28 व 29 मार्च को सुबह 10 बजे से होगा़ जबकि 29 व 30 मार्च को दो बजे से तृतीय पोलिंग पदाधिकारियों का प्रशिक्षण होना तय किया गया है़.
बताया गया कि इसी प्रकार पीठासीन पदाधिकारियों को 10 व 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं 11 व 12 अप्रैल को दो बजे से प्रथम पोलिंग पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जायेगी़. द्वितीय पोलिंग पदाधिकारियों के लिए दूसरे चरण का प्रशिक्षण 13 व 14 अप्रैल को 10 बजे से होगा़ जबकि तृतीय पोलिंग पदाधिकारियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण 14 व 15 अप्रैल को दो बजे से दिया जायेगा़ बताया गया कि 15 अप्रैल को प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद सभी मतदान कर्मियों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय में चुनाव ड्यूटी संबंधी पत्र सुबह 10 बजे दिया जायेगा़ जबकि पहले दोनों चरण के प्रशिक्षण अररिया कालेज में होंग़े इसकी पुष्टि कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी वारिस खान ने भी की है़.