मारपीट में एक दर्जन लोग घायल
घायलों का चल रहा इलाज
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 08 तोफिर तामगंज में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने सभी घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं एक घायल की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घायल में तोफिर, तामगंज निवासी गुरुदेव प्रसाद भारती, नरेश कुमार भारती, पिंटू कुमार, सिंटू कुमार, फूल कुमारी देवी, वीरेंद्र ऋषिदेव, लालसो देवी सहित अन्य बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वीरेंद्र ऋषिदेव व गुरुदेव प्रसाद भारती के बीच आपसी रंजिश को लेकर झड़प की घटना घटित हो गयी. जहां देखते ही देखते दोनों पक्षों में हुए मारपीट से महिला सहित एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीण व परिजनों के द्वारा सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जह गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र ऋषिदेव की इलाज जारी है. वहीं घटना के बाद एक पक्ष के गुरुदेव प्रसाद भारती व दूसरे पक्ष के लालसो देवी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज के लिए नरपतगंज थाना में आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दिए गए आवेदन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है