10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिषहरी स्थान में आज लगेगा भव्य मेला

दूर-दराज से मेला देखने आते हैं लोग

फोटो-7- जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़. प्रतिनिधि भरगामा पैकपार गांव स्थित प्रसिद्ध बिषहरी स्थान में नाग पंचमी के उपलक्ष्य में बिषहरी पूजा-अर्चना व मेले का आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. जबकि दूर-दराज के श्रद्धालुओं का आगमन शुरु हो गया है. पैकपार गांव स्थित प्रसिद्ध बिसहरी स्थान में आज शुक्रवार को नाग पंचमी पर बिसहरी पूजा अर्चना व मेले का आयोजन किया जायेगा. शक्ति पीठ के रूप में चर्चित इस बिषहरी स्थान मंदिर में पिछले करीब डेढ़ सौ सालों से अधिक समय से श्रावण मास की शुक्ल पक्ष पंचमी यानी कि चंद्र माह के पांचवें दिन नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मंदिर में विशेष पूजा के साथ एक दिवसीय भव्य मेला लगता है व लगभग 200 की संख्या में छागर पाठा की बलि भी दी जाती है. ऐसी मान्यता है कि मनोकामना पूर्ण होने के बाद श्रद्धालु बलि प्रदान करने आते हैं. इस दिन दूर दराज से हजारों लोग सर्पदंश से मुक्ति पाने के लिए न केवल मत्था टेकते हैं. बल्कि मंदिर में दूध व लावा के अलावे झाप भी चढ़ाने आते हैं. यहां तक की मेले में पड़ोसी सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया जिलों के लोग भी पूजा अर्चना करने आते हैं. पूजा समिति के सदस्य अशोक कुमार सिंह, अनिल सिंह, संजय सिंह, राकेश रंजन परिहार, पंकज सिंह, पप्पू सिंह,प्रवीण सिंह, सचिन कुमार, पिंटू सिंह ने बताया प्रखंड के माता-बिषहरी स्थान में दूर दराज के लोग अपनी हर मनोकामना की पूर्ति के लिए आते हैं. वहीं सर्पदंश से हुए शिकार लोग भी यहां पर मत्था टेकने आते हैं. हालांकि यहां प्रतिदिन भक्तों की भीड़ लगती है. लेकिन नाग पंचमी के दिन हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए पहुंचते हैं.

जोगबनी से वंदे भारत ट्रेन परिचालन की मांग

फारबिसगंज. भारत नेपाल सीमा जोगबनी से धर्मस्थलों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस संचालन की मांग तेज होने लगी है.जोगबनी से अयोध्या,इलाहाबाद आदि के बीच वंदे भारत का संचालन की मांग लगातार जोर पकड़ रही है. मौके फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने कहा भारत नेपाल सीमा को धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग को लेकर वे अररिया सांसद प्रदीप सिंह व रेल मंत्री से रखेंगे. उन्होंने कहा वर्षों पूर्व जोगबनी से इलाहाबाद के लिए प्रयाग एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता था. जो बंद हो गया है. इसे फिर से शुरू किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें