निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

भारी संख्या में मौजूद थे श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:52 PM

9- प्रतिनिधि, फारबिसगंज सनातन सत्संग समिति फारबिसगंज के द्वारा शहर के छुआपट्टी में स्व तपेश्वर गुप्ता के गोला में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव के प्रथम दिन स्थानीय श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. 511 श्रद्धालु महिलाओं ने अपने मस्तक पर कलश लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुई. शोभा यात्रा में राम दरबार की झांकी आकर्षक का केंद्र रही. कलश यात्रा में झांकी के सामने सभी श्रद्धालु नाचते गाते श्री राम जय घोष के साथ शहर के स्टेशन चौक, सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक,एसके रोड सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए छुआ पट्टी में स्व तपेश्वर गुप्ता जी के गोला में पहुंचे. जहां भव्य कलश यात्रा का समापन हुआ. मुख्य यजमान मांगी लाल गोल्यान ने अपनी धर्मपत्नी के साथ श्री राम चरित मानस ग्रंथ को अपने अपने मस्तक पर धारण कर शोभा यात्रा का नेतृत्व किया. प्रथम दिन कथा वाचक बालसंत श्री हरि दास जी महाराज ने तुलसीदास जी के चरित्र का वर्णन किया. शोभा यात्रा में पप्पू फिटकरी वाला, गोपाल अग्रवाल,हेमू बोथरा,संजय अग्रवाल,जय प्रकाश अग्रवाल, महेंद्र सेठिया, विजय लखोटिया, मुख्य पार्षद वीणा देवी, नगर पार्षद मनोज कुमार सिंह,राम गोपाल अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, मांगी लाल गोलछा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version