पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक राजमिस्त्री की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

नगर थाना क्षेत्र के अररिया-रानीगंज हाइवे 327 इ सड़क पर मंगलवार की संध्या करीब 07 बजे अपने घर लौट रहे बाइक सवार दो राजमिस्त्री को भीषण टक्कर मारकर एक पिकअप वाहन फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:21 PM

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के अररिया-रानीगंज हाइवे 327 इ सड़क पर मंगलवार की संध्या करीब 07 बजे अपने घर लौट रहे बाइक सवार दो राजमिस्त्री को भीषण टक्कर मारकर एक पिकअप वाहन फरार हो गया. यह घटना गिरिहिंडा टाटा मोटर्स व टीवीएस शोरूम के सामने सड़क पर घटित हुई है. ओमनगर वार्ड 08 के स्थानीय मोहल्लेवासी ने बताया कि बाइक पर सवार दो लोग अररिया आरएस की तरफ जा रहे थे. इतने में एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार दोनों लोगों को ठोकर मार दी. इसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिसका चेहरा बुरी तरह से कुचल गया. वहीं दूसरे बाइक सवार की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं नगर थाना पुलिस को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची व दोनों बाइक सवार को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद सदर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. दूसरे की हालत नाजुक बताया है. अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि मृतक इजमामूल हक पिता मो अफजल अररिया आरएस थाना क्षेत्र के चंद्रदेई वार्ड 08 निवासी है. वहीं दूसरा घायल मो इरशाद बताया गया. दोनों राजमिस्त्री का काम करके अपने घर चंद्रदेई लौट रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version