17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

149 बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

42-सिकटी. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी जवान हर आने जाने वाले लोगों की गहन जांच कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर इंडो-नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 156/40 के समीप 149 बोतल नशीले कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जबकि दूसरा नेपाल की तरफ भाग गया. एसएसबी 52 वीं बटालियन आमबारी कंपनी की बाहरी सीमा चौकी कुचहा के एएसआइ विष्णुपद घोष के नेतृत्व में भारत-नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 156/40 के समीप जांच अभियान चला रहे थे. गिरफ्तार तस्कर सिकटी थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव निवासी मिथिलेश कुमार यादव पिता जयराम यादव बताया जा रहा है. गिरफ्तार कारोबारी को जब्त कफ सिरप के साथ सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद के सुपुर्द कर दिया गया है. ———— चोरी की दो बाइक बरामद, एक बाइक चोर गिरफ्तार पलासी. पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनियां मदरसा पुल के समीप चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया युवक सतीश कुमार चौधरी पलासी थाना क्षेत्र के पलासी टोला का रहने वाला है. इस बात को लेकर पुअनि मनोज कुमार के आवेदन पर पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त गाड़ी की जांच पड़ताल करने पर पता चला कि यह बाइक मजलिसपुर निवासी घनश्याम मंडल की है, घनश्याम मंडल ने बताया कि उनकी बाइक जोकीहाट से चोरी हुई थी. इसी क्रम में पता चला कि सतीश कुमार चौधरी 10 दिन पूर्व जेल से छूट कर आये हैं व बाइक चोरी का काम करता हैं. मोहनियां सतीश कुमार चौधरी हीं बाइक लेकर गया था साथ ही बेचने की जुगाड़ में था. इसी दौरान शुक्रवार को सूचना के आलोक में चोरी की बाइक के साथ मोहनियां पुल के समीप सतीश कुमार चौधरी गांव पलासी को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद बाइक के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि यह बाइक स्प्लेंडर प्रो रंग काला फारबिसगंज हॉस्पिटल के समीप से चोरी कर ला रहा हूं. जिसका नंबर बीआर 39 एच 4656 को जब्त किया. वहीं पुनि सह थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया गया है. ———— किशोरी के साथ छेड़-छाड की प्राथमिकी दर्ज पलासी. पलासी थाना क्षेत्र के कनखुदिया निवासी शहनाज ने गांव के एक युवक पर शादी का प्रलोभन देकर जबरन छेड़छाड़ करने, शादी का आश्वासन देकर उनके परिजनों से एक लाख रुपये लेने व बाद शादी से इंकार करने का आरोप लगाते हुए युवक सहित चार लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें युवक मो मनखुश, मो अख्तर, बीवी कौसरी, एखलाक को नामजद आरोपित बनाया गया है. घटना बीते 28 जुलाई की बतायी गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें