13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए 23 से 25 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान

अब तक सात लाख लोगों का बना है कार्ड

जिले में निर्धारित लक्ष्य 27,31,789 की तुलना में अब तक 6,70,757 लोगों का बना है कार्ड

प्रतिनिधि, अररिया

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले के सभी योग्य नागरिकों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 23 से 25 सितंबर तक जिले में विशेष अभियान संचालित किया जायेगा. विशेष अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण को अधिक सहज व सरल बनाते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभुकों के आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर जरूरी पहल की जायेगी. ताकि अधिक से अधिक लाभुक इस योजना का लाभ उठा सकें. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इस विशेष अभियान की सफलता सुनिश्चित कराने के प्रयासों में जुटा है. जिलाधिकारी अनिल कुमार ने सभी जन प्रतिनिधि, पंचायत स्तरीय अधिकारी से शिविर की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की है. ताकि कोई भी पात्र लाभुक आयुष्मान कार्ड बनाने से वंचित ना रहे.

अब तक सात लाख लोगों का बना है कार्ड

आयुष्मान कार्ड योजना के तहत जिले में पात्र लाभार्थियों की संख्या कुल 27 लाख 31 हजार 789 है. इसमें अब तक 06 लाख 70 हजार 757 लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया है. शेष लाभार्थियों के कार्ड न निर्माण को लेकर जिले के सभी पीडीएस दुकान, सीएससी संचालक व पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायक सहित संबंधित अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए विशेष शिविर आयोजित करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों का कार्ड निर्माण सुनिश्चित कराने की पहल आयोजित विशेष अभियान में किया जाना है.

लाभुकों को पांच लाख तक सालाना मिलता स्वास्थ्य बीमा कवर

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब व वंचित परिवारों को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना है. इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है. आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नागरिक सरकार द्वारा सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर सभी पीएचसी, प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवन में विशेष शिविर लगाये जायेंगे. जहां लोग आसानी से आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें