13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत

गांव में पसरा मातम

फोटो-11-रोते बिलखते परिजन. प्रतिनिधी, ताराबाड़ी अररिया प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 04 बीड़ी गांव में एक दो वर्षीय मासूम बच्ची के गड्डे के पानी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार नवीन यादव के 02 वर्षीय पुत्री प्रियांशी कुमारी रविवार दोपहर घर के पीछे दो चार बच्चे के साथ गयी थी. खेलने के दौरान घर के पीछे बना गड्डे में बाढ़ का पानी रहने के कारण बच्ची की पांव फिसल जाने से डूब गयी. बड़ा बच्चा दौड़कर घर के लोगों को कहा जब तक लोग गड्ढे के पास पहुंचते तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया. बच्ची को किसी तरह बीड़ी चौक स्थित एक चिकित्सक के पास लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका बच्ची प्रियांशी कुमारी दो भाई में इकलौती बहन थी. पिता नवीन यादव माता पूजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. ————– भरगामा थाना में चौकीदारों की परेड फोटो-12- हाजिरी देते ग्रामीण पुलिस. प्रतिनिधि, भरगामा आगामी दुर्गा पूजा व क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम करने को लेकर थाना परिसर में परेड कराई गई. भरगामा थाना क्षेत्र में सक्रिय रहने को लेकर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष राकेश कुमार के देखरेख में परेड कराई गयी. सभी ग्रामीण पुलिस को पूरे क्षेत्र में सक्रिय रहने को लेकर दिशा निर्देश दिया व पूरे थाना क्षेत्र के हर गतिविधि पर नजर रखने को कहा. वहीं इस परेड प्रकिया मे राजेश कुमार पासवान चौकीदार, चन्द्रानंद पासवान, मुनचुन पासवान, विकास पासवान, विनोद पासवान, मोगल पासवान, सुरेंद्र पासवान, चंद्रमणि सिंह, हीरालाल पासवान सहित अन्य चौकीदार मौजूद थे. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक रविवार को थानाक्षेत्र के सभी ग्रामीण पुलिस चौकीदार को हाजिरी देने के लिए थाना परिसर में उपस्थित रहने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें