नहर में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

तीन बच्चों का पिता था मृतक युवक

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:18 PM

प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से एक सौ मीटर की दूरी पर मानिकपुर गांव स्थित एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गयी. मृतक युवक नवाबगंज पंचायत के नागेश्वर पासवान के पुत्र वीरेंद्र पासवान के रूप में पहचान किया गया. जानकारी अनुसार वीरेंद्र पासवान रोज की तरह नेपाल से मजदूरी कर वापस घर आ रहा था. इसी दौरान पांव फिसलने से नहर में गिर गया. जो गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी फुलकाहा पुलिस को दी. जिसके बाद फुलकाहा थाना के एसआइ अरुण कुमार व राज तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. इधर युवक की मौत के बाद उनके घर में कोहरा मचा हुआ है. युवक शादीशुदा था जो परिवार सहित तीन बच्चे का भरण पोषण मजदूरी कर किया करता था. मामले को लेकर सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता के तहत राशि उपलब्ध कराया जायेगा. —————————————— पट्रोल पंप से चिकित्सक की बाइक चोरी फारबिसगंज. शहर के हॉस्पिटल रोड काली मेला मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप से चोरों ने शहर के एक चिकित्सक की बाइक की चोरी कर ली. बाइक चोरी की घटना के बाद किरकिचिया पंचायत के वार्ड संख्या 02 कटहारा निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एसके लाहा ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित चिकित्सक डॉ लाहा ने कहा है कि 25 सितंबर बुधवार की संध्या लगभग सात बजे वे अपनी बाइक से किसी आवश्यक कार्य से हॉस्पिटल रोड के काली मेला मोड़ के समीप स्थित भूपेश बाबू के पेट्रोल पंप पर गये थे. बाइक को बाहर में लगा कर कार्यालय के अंदर गये. जब वापस आये तो उनकी बाइक उक्त स्थान से गायब थी. चोरों ने बाइक संख्या बीआर 38 एस 7142 को चोरी कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित बाइक मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version