छात्रों का यूनिक आइडी के रूप में बनेगा अपार कार्ड

छात्रों को मिलेगा लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 6:45 PM
an image

वन नेशन, वन स्टूडेंट आइडी योजना के तहत कार्ड बनाये जाने का शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश प्रतिनिधि, अररिया सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अब अपार कार्ड बनाया जायेगा. अपार अर्थात ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री कार्ड होता है. इसके माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं से संबंधित डाटा को संरक्षित किया जायेगा. इसकी तैयारी शिक्षा विभाग में शुरू करने का निर्देश परियोजना निर्देशक ने जारी किया है. इसको लेकर राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. इसमें उन्होंने कहा है कि नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत भारत सरकार द्वारा सभी छात्र- छात्राओं के लिए स्थाई शैक्षणिक खाता पंजीयन अपार जो 12 अंकों की पहचान प्रणाली है. उसको अनिवार्य कर दिया गया है. जो सभी स्कूली छात्र- छात्राओं की एक यूनिक आइडी होगी इसका निर्माण करना है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा को सहायक नोडल पदाधिकारी व एमआईएस प्रभारी को तकनीकी नोडल पदाधिकारी मनोनीत किया गया है. इसमें छात्र-छात्राओं के जनरल प्रोफाइल के बाद छात्रों के माता पिता का सहमति पत्र प्राप्त करने के बाद अपार आइडी को जेनरेट करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. पत्र में उल्लेख है कि संबंधित विद्यार्थी का पूरा डेटा के संस्थागत स्थानांतरण आदि में भी लाभकारी होने के साथ 18 साल उम्र पूरे होने पर संबंधित विद्यार्थी का खुद ही मतदाता पहचान पत्र भी बन जायेगा. ———————— कार्तिक पूर्णिमा पर भक्ति जागरण का आयोजन फोटो-6-फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत करते अतिथि. प्रतिनिधि, सिकटी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को प्रखंड के डेरूआ पंचायत स्थिग सोहागमाडो गांव में भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर रात्रि में भव्य भक्ति जागरण आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डेरूआ पंचायत के वर्तमान मुखिया संतोष कुमार झा, पूर्व मुखिया बैधनाथ मंडल व सरपंच रंजीत पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. जागरण के मौके पर उपस्थित कलाकारों ने भक्ति वंदना की स्वरलहरियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पैक्स अध्यक्ष नारायण मंडल अशोक शर्मा, सुधीर मंडल सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version