जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया का चुनाव संपन्न 45-प्रतिनिधि, अररिया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया के जिला अध्यक्ष पुनः अब्दुल कुद्दूस व महासचिव पद पर अमर यादव सर्वसम्मति से चयनित किये गये. बुधवार को अररिया के एक निजी होटल में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव आयोजित किया गया. जहां संघ के चुनाव के लिए अंतिम क्षण में आपसी सर्वसम्मति बन गयी व चुनाव की जरूरत ही महसूस नहीं हुई, जिसके बाद सर्वसम्मति से सभी पद के लिये पदाधिकारी को चयनित कर लिया गया. जिसमें संरक्षक राजेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस, वरीय उपाध्यक्ष योगेश चंद साह, सज्जाद आलम, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार, जय प्रकाश विश्वास, इफ्तेखार आलम, महासचिव अमर कुमार यादव, उप सचिव भगवान लाल मंडल, उप सचिव एहसानुल तौहीद, कुमारी सीमा, संजय विश्वास, संगठन सचिव मुजाहिदुल इस्लाम, कोषाध्यक्ष शशि कांत मंडल, अंकेक्षक कन्हैया लाल मंडल, मीडिया प्रभारी हम्माद आलम व प्रवक्ता विनोदानंद मंडल बनाये गये सभी नवमनोनित जिला कैबिनेट के पदाधिकारियों को जिला भर से आये शिक्षकों ने बधाई दी. शिक्षक संघ के चुनाव को लेकर राज्य कमेटी से आये पर्यवेक्षक नुनु मनी सिंह, लाल बहादुर व अंजना सिंह मौजूद थीं. सभी की उपस्थिति में संगठन का गठन सर्वसम्मति से संपन्न हो गया. इसके बाद शिक्षा पर एक सेमिनार का आयोजन भी हुआ जिसमें शिक्षक नेता जाफर रहमानी, प्रशांत कुमार, मुजाहिद आलम समेत दर्जनों शिक्षक नेता ने सेमिनार को संबोधित किया. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी क्षेत्र से शिक्षक नेता उम्मीदवार होकर चुनाव लड़ेंगे, राज्य से आये पर्यवेक्षक नुनु मनी सिंह ने बताया कि इससे पूर्व मात्र कुछ लोग इकट्ठा होकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नाम से एक नई कमेटी बना ली थी जो पूरी तरह से गैर कानूनी व फर्जी है, जिसको राज्य कमेटी से कोई मान्यता प्राप्त हैं ही नहीं. जिला कैबिनेट के गठन से जिला भर के शिक्षकों में खुशी व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है