महिला से ढाई लाख छीन कर उचक्का फरार
महिला ने थाने में की शिकायत
फारबिसगंज. स्थानीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से ढाई लाख रुपये की निकासी कर घर जा रही एक महिला से बाइक सवार दो बदमाश थैला छीन कर फरार हो गये. पीड़ित महिला रेखा देवी पति राजानंद पासवान है जो प्रखंड क्षेत्र के लहुसनगंज की निवासी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुरुवार को उक्त महिला एसबीआइ मुख्य शाखा से बैंक खाते से दो लाख पचास हजार रुपये की निकासी कर उक्त राशि, मोबाइल व अन्य कागजात को थैले में रख कर घर जाने के लिए बैंक से बाहर निकली थी. महिला जैसे ही बैंक से कुछ दूरी पर पहुंची थी कि पीछे से एक बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात बदमाशों ने तेजी से झपट्टा मार कर थैला छीन कर तेजी से भाग गया. महिला के हल्ला को सुन कर पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़िता महिला से घटना की जानकारी ली.
————————–महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार
फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा पंचायत के किरकिचिया वार्ड संख्या एक में घर में घुस कर महिला के साथ छेड़खानी करने व गले से सोने की चेन छीनने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. आरोपित व्यक्ति की पहचान योगेंद्र साह पिता स्व बिंदेश्वरी साह टेढ़ी मुशहरी निवासी के रूप में हुई है. पुलिस पीड़ित महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने को निर्दोष बताया. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पकड़े गये एक आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है