चलती ऑटो से महिला का बैग छीन कर उचक्का फरार
महिला को किया रेफर
फोटो-7-
प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के सिरसिया के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने शनिवार को ऑटो पर सवार एक महिला को चलती ऑटो से झपट्टा मार कर महिला का बैग छीन कर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल महिला का नाम 40 वर्षीय नीलम देवी पति पप्पू दास ढोलबज्ज़ा वार्ड संख्या 02 फारबिसगंज निवासी है. अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाजरत गंभीर रूप से घायल महिला ने घटना के संदर्भ में बताया कि उनकी पुत्री अररिया में परीक्षा दे रही है. वे शनिवार को वे अपनी पुत्री को खाना व कपड़ा आदि को पहुंचाने के लिए ढोलबज्ज़ा से ऑटो पर सवार होकर अररिया जा रही थी. जैसे ही सिरसिया के समीप पहुंची थी कि पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी तेजी से आया व चाकू दिखाते हुए चलती ऑटो से उनका बैंग को झपट्टा मार कर भाग गया. अपराधियों के झपट्टा मारने के क्रम में वे चलती ऑटो से सड़क पर गिर गयी. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला ने बताया कि बैग में लगभग 06 हजार रुपये नगद राशि, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक का पास बुक, घर का चाबी, कपड़ा सहित अन्य आवश्यक सामान था.
———-दो मंडल अध्यक्ष व दो डेलीगेट पद के लिए नामांकन संपन्न
8-प्रतिनिधि, भरगामाप्रखंड क्षेत्र के आडवाणी नगर मंडल स्थित सिमरबनी गांव में भाजपा कार्यकर्ता बीरेंद्र मंडल के दरवाजे पर मंडल अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर नामांकन स्थल बनाया गया. जिसमें मंडल संगठन पर्व सहयोगी (चुनाव अधिकारी) सुधीर भगत के देखरेख में व भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा के उपस्थिति व वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र झा,अशोक सिंह,परमानन्द साह,भागवत दास,अनमोल कुंवर, टार्जन कुंवर,शशिकांत राय,बीरेंद्र मंडल के मौजूदगी में सर्वसम्मति से निवर्तमान मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदौरिया को दोबारा अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया. वहीं मंडल डेलीगेट के रूप में भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रघुनन्दन साह को बनाया गया. भरगामा मंडल अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद मेहता ने अपनी दावेदारी पेश किया. जबकि डेलीगेट के रूप में राजकुमार गुप्ता ने अपना नामांकन किया. मौके पर संजय मिश्रा,संजय झा,महिला मोर्चा अध्यक्ष तारा देवी,महामंत्री गजेंद्र दास, विमल सिंह,निरशु ऋषिदेव, दिलीप यादव, यदुवंश झा, शंकर रजक, जगदीश मेहता,मनोज दिवाकर सहित बड़ी संख्यां में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है