फाइनेंस कंपनी के बीएम को वाहन में बैठाकर फरार, पुलिस ने किया रिकवर
नगर थाना क्षेत्र के मार्केटिंग यार्ड के सामने विजय मार्केट स्थित चोला फाइनेंस ब्रांच के ब्रांच मैनेजर का पास में स्थित चाय दुकान पर चाय पीने के दौरान चार पहिया वाहन से अज्ञात तीन लोगों द्वारा अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है.
अररिया. नगर थाना क्षेत्र के मार्केटिंग यार्ड के सामने विजय मार्केट स्थित चोला फाइनेंस ब्रांच के ब्रांच मैनेजर का पास में स्थित चाय दुकान पर चाय पीने के दौरान चार पहिया वाहन से अज्ञात तीन लोगों द्वारा अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना 31 दिसंबर को शाम 04 से साढ़े 04 के बीच घटित होने की बात बतायी जा रही है. इसमें अपहृत ब्रांच मैनेजर रमन झा के साथ ब्रांच से साथ चाय दुकान पर आये बैंक में सीएफइ पोस्ट पर कार्यरत नौगछिया थाना क्षेत्र के मनिया मोर वार्ड 06 निवासी ललित कुमार पिता मनोज साह ने नगर थाना में आवेदन देकर स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. आवेदन में ललित कुमार ने कहा है कि अपने बीआरएम रमन झा के साथ ऑफिस के बाहर मार्केटिंग यार्ड के पास चाय पीने के लिए गया था. इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो वाहन पीड़ित लोगों के समक्ष आकर रुका. इसमें से तीन अज्ञात लोग के उतरने के बाद ललित कुमार को धक्का देते हुए रमन झा को जबरदस्ती स्कॉर्पियो वाहन पर बैठा कर फरार हो गये. इसमें आवेदनकर्ता बैंक कर्मी ललित कुमार ने बताया कि घटित घटना की जानकारी नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार को बैंक के सभी स्टाफ व वकील के समक्ष आवेदन देकर दी गयी है. इधर चोला फाइनेंस के वकील विकास पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गयी है. वहीं उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व एक बाइक लोनधारी ग्राहक से रिकवर की गयी थी. उक्त लोनधारी ग्राहक द्वारा बार-बार रिकवर करने वाले एजेंट व बैंक कर्मी को धमकी दी जाती थी. इसी दौरान ब्रांच मैनेजर रमन झा ने बताया कि कुछ लोग द्वारा बैंक के बाहर व उनके घर तक पहुंचने के दौरान रेकी की जा रही है, लेकिन किसी तरह से बच बचाकर कार्य कर रहा हूं. नगर थाना पुलिस को उक्त लोनधारी ग्राहक रजोखर वार्ड 08 अररिया आरएस निवासी की जानकारी मिलने पर अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने अररिया आरएस थानाध्यक्ष अजीत चौधरी को जानकारी दी. इसके बाद आरएस थानाध्यक्ष द्वारा ब्रांच मैनेजर रमन झा की रिकवरी की बात नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष को बतायी गयी. खबर लिखे जाने तक अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि उक्त ब्रांच मैनेजर की रिकवरी अररिया आरएस थाना पुलिस द्वारा कर ली गयी है. अररिया आरएस पुलिस पीड़ित ब्रांच मैनेजर को नगर थाना लेकर पहुंच रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है