एनडीपीएस एक्ट में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार दो अजमानतीय अभियुक्त को जोगबनी पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 7:20 PM

जोगबनी. एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार दो अजमानतीय अभियुक्त को जोगबनी पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों अभियुक्त को सोमवार की देर रात छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त में मो छोटू अंसारी पिता जब्बार अंसारी व चंदन कुमार साह पिता उमेश प्रसाद साह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——— फरार वारंटी गिरफ्तार जोगबनी. न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की-जब्ती अभियुक्त को जोगबनी पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जोगबनी दक्षिण महेश्वरी निवासी शिव कुमार साह के रूप में हुई है. छापेमारी अभियान में अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, पुअनि सुरेश राम, सअनि आशीष आनंद, विनोद प्रसाद व सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version