अभाविप ने मनाया भगत सिंह का जन्मदिन
भगत सिंह थे महान क्रांतिकारी
-17- अररिया. जिला मुख्यालय अंतर्गत शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में अभाविप नगर इकाई अररिया द्वारा देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महान क्रांतिकारी भगत सिंह के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को भुलाया नहीं जा सकता. इस मौके पर बैठक में अंकित झा, अंकित सिंहा, भोला राठौर, मनीष कुमार, विशाल कुमार, करण कुमार, राहुल आर्यन, अभिषेक ठाकुर, नीतीश कुमार, प्रिंस, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे. —————- अग्रसेन जयंती को लेकर अग्रवाल समाज की बैठक फोटो:-16- बैठक में उपस्थित कमेटी सदस्य व अन्य. फारबिसगंज. अग्रवाल समाज के कुल देवता महाराजाधिराज अग्रसेन जी महाराज व कुलदेवी माता महालक्ष्मी की 5148 वीं जयंती व अग्रवाल महासभा शाखा फारबिसगंज का 30 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मानने को लेकर स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष कुणाल केडिया के नेतृत्व में एक बैठक रखी गयी. बैठक में तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. इससे पूर्व अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अरविंद गोयल के नेतृत्व में अग्रवाल महासभा, अग्रवाल युवा मंच एवं अग्रवाल महिला मंच की संयुक्त बैठक भी आयोजित की गयी थी. जिसमें महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मानने को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में विस्तृत चर्चा के दौरान आगामी 6 अक्टूबर शुक्रवार को महाराजा श्री अग्रसेन की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है