एबीवीपी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

मुख्य अतिथि ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 7:29 PM

फोटो:43-स्थापना दिवस पर पेड़ लगाते एबीवीपी कार्यकर्ता. कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के केएन इंटर कॉलेज बखरी में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 76वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केएन इंटर कॉलेज बखरी के प्राचार्य प्रो गोलोक नाथ झा ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कॉलेज परिसर में पौधा रोपण किया गया. इस अवसर पर प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में मौजूद प्रीति पायल ने छात्र संगठन लगातार छात्रों की समस्या हो या फिर सामाजिक कुरीति, सामाजिक कुरीतियों में दहेज प्रथा, बाल विवाह सहित अन्य समस्याओं को लेकर आवाज उठाती रही है. स्थापना दिवस के मौके पर संगठन सदस्यों ने संगठन को मजबूत करने, संगठन से प्राप्त जिम्मेदारी का निर्वहन करने सहित संगठन को सशक्त बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. इस मौके पर नगर मंत्री कुंदन साह, संतोष झा, कॉलेज मंत्री बमबम गोस्वामी, अभिनंदन कुमार, मनीष सोनी, प्रवीण कुमार, छोटू कुमार, हिमांशु कुमार,ज्ञान गौरव,गौरव साह, आदित्य कुमार,विष्णु गुप्ता सहित संगठन के दर्जनों सदस्य मौजूद थे. ………… एएमयू नौवीं कक्षा प्रवेश परीक्षा में छात्रा को मिली सफलता फोटो:42- उम्मे हेजाब. जोकीहाट. प्रखंड के प्रसादपुर पंचायत अंतर्गत डुमरिया गांव के जीनत बानो, रिजवान आलम की पुत्री व प्रोफेसर इरफान आलम की पोती उम्मे हेजाब ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय नौवीं कक्षा प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है. उनके पिता मुखिया प्रत्याशी रिजवान आलम ने बताया कि बचपन से मेधावी रही उनकी बेटी उम्मे हेजाब अलीगढ़ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली. खासकर माता पिता ने इसके लिए बेटी को हमेशा मोटिवेट किया. अररिया में रहकर सेल्फ स्टडी से उसे यह कामयाबी मिली है. गौरतलब है कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सीमांचल के छात्र-छात्राओं में काफी होड़ मची रहती है. सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों का एडमिशन अलीगढ़ विश्वविद्यालय में हो जाये ताकि सदा के लिए बच्चों की शिक्षा के लिए सोचना नहीं पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version