अभाविप ने मनायी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

महाराणा प्रताप के चित्र पर किया श्रद्धासुमन अर्पित

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 8:18 PM
an image

:-11- प्रतिनिधि, अररिया अभाविप नगर इकाई अररिया द्वारा गत रविवार को महिला महाविद्यालय में भारत मां के वीर सपूत व महान योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि को धूमधाम से मनायी गयी. समारोह का उद्घाटन परिषद के एसएफडी प्रांत प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह द्वारा महाराणा प्रताप के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रो एमपी सिंह ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि, महान शासक, राष्ट्र का गौरव व महापराक्रमी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन है. उन्होंने कहा कि एक सच्चे शूरवीर, महापराक्रमी, देशभक्त योद्धा व मातृभूमि के रखवाले के रूप में महाराणा प्रताप को युग-युगांतर तक याद रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को महाराणा प्रताप के देश के प्रति समर्पण व त्याग से सीख ले कर राष्ट्रहित में कार्य करने की जरूरत है. इस मौके पर नगर अध्यक्ष अनिल मिश्रा, अंकित सिन्हा, बाबूलाल कुमार, बमबम, सागर कुमार, पंकज कुमार, अंकित, शुभम झा, रेंटू कुमार, रूपेश कुमार, लालू यादव, सुनील, देवलाल यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version