विवेकानंद जयंती धूम-धाम से मनायेगा अभाविप

क्विज व संगोष्ठी का होगा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:04 PM

17-प्रतिनिधि, अररिया अभाविप नगर इकाई अररिया की एक बैठक बुधवार को शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर सह मंत्री अंकित सिन्हा ने की. बैठक में 31 दिसंबर को पूर्णिया में संपन्न हुए प्रदेश अधिवेशन व आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांत एसएफडी प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी परिषद के आदर्श पुरुष हैं. परिषद अपने स्थापना काल से ही संपूर्ण भारत में स्वामी जी के जयंती समारोह को बहुत धूमधाम से मनाते आये हैं. इसी क्रम में अररिया जिला के प्रत्येक इकाई में स्वामी जी के जयंती समारोह को धूमधाम से मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी जी की जयंती समारोह के अवसर पर नगर इकाई अररिया में क्विज व संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी जारी है. इस मौके पर अभाविप सदस्य में राहुल कुमार, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, इलटु कुमार, राजा यादव, प्रिंस कुमार, वंशिका कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, प्रिया कुमारी, दिशा कुमारी, मीनू कुमारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version