अभाविप करेगा नगर इकाई का पुनर्गठन

परिषद कार्यालय में की अभाविप ने बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 6:39 PM

फोटो:-12- बैठक में मौजूद एमपी सिंह व अभाविप सदस्य. प्रतिनिधि, अररिया अभाविप नगर इकाई अररिया की एक बैठक स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री अंकित कुमार सिन्हा ने किया. बैठक में आगामी 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम व नगर इकाई पुनर्गठन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि अभाविप एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है. जिसका एक वर्ष पर राष्ट्रीय इकाई से लेकर प्रखंड इकाई तक का पुनर्गठन किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस संगठन की खूबसूरती यह है कि यहां इलेक्शन नहीं सलेक्शन होता है. इसी गुण के कारण अभाविप एक अनोखा छात्र संगठन है. परिषद में सभी दायित्व की घोषणा सामूहिक रूप से निर्णय लेकर किया जाता है. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 14 सितंबर को समारोह का आयोजन करके धूमधाम से नगर इकाई पुनर्गठन किया जायेगा. मौके पर पंकज साहनी, गोविंद कुमार मंडल, मनीष कुमार, भोला राठौर, विशाल कुमार, सीपक कुमार, सचिन कुमार, नीतीश कुमार, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे. —— सड़क क्षतिग्रस्त, आवागमन में परेशानी फोटो-11-क्षतिग्रस्त सड़क कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित महादलित टोला वार्ड संख्या 09 जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण जहां आये दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. वहीं राहगीर भी रात के अंधेरे में दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों में शामिल दिलीप झा ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर स्थानीय मुखिया से संपर्क कर क्षतिग्रस्त सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की गयी. लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. ग्रामीणों में शामिल रामानंद साह, उमेश मरीक, चंदन मरिक, कलानंद राम, बिनोद राम, संतोष साह सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से क्षतिग्रस्त सड़क का जीर्णोद्धार अविलंब शुरू करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version