एसीए ब्ल्यू ने इंडस ए को किया पराजित
मैन ऑफ द मैच बना अंशु कुमार
-20- प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 25वां मैच इंडस स्पोँटिंग क्लब ए व एसीए ब्ल्यू के बीच खेला गया. इंडस ए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इंडस ए बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में अपना 10 विकेट खोकर सिर्फ 67 रन बना पायी. इंडस ए की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तन्मय ने 10 रन व विजय ने 10 रन का योगदान अपने टीम को दिया. एसीए ब्ल्यू के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंशु ने 03 विकेट, अभिषेक ने 02 विकेट व निशार ने 02 विकेट चटकाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी एसीए ब्ल्यू की टीम 8.5 ओवर में 01 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना कर जीत हासिल कर लिया. एसीए ब्ल्यू की ओर से खेलते हुए जयलाल ने 31 रन व साहिल ने 30 रन का योगदान अपनी टीम को दिया. इंडस ए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रविशंकर ने 01 विकेट चटकाये. इस तरह से यह मैच में एसीए ब्ल्यू ने 09 विकेट से जीत कर अपने नाम किया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसीए ब्ल्यू के अंशु को दिया गया. इस मैच में अंपायर की भूमिका में मनीष कुमार मन्नू व अमन कुमार थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य गोपेश सिन्हा, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. बताया गया कि शुक्रवार का मैच डिफेंडर क्रिकेट क्लब व एसीए रेड के बीच खेला जायेगा. ———- स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ प्रखंड समन्वयक की बैठक 21-प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड मुख्यालय सभाभवन में स्वच्छता पर्यवेक्षकों की एक बैठक आयोजित की गयी. स्वच्छता प्रखंड समन्वयक रमण कुमार की मौजूदगी में कचरा प्रबंधन पर समीक्षा करते हुए कहा गया कि प्रखंड क्षेत्र स्थित डब्लूपीयू चयनित पंचायतों में यूजर चार्ज लगेगा. प्रथम व द्वितीय चरण में चयनित पंचायतों के वार्डों में चार्ज वसूल किया जायेगा. प्रखंड समन्वयक ने इसको लेकर सभी स्वच्छता कर्मचारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि गांव में कचरा उठाव के लिए प्रतिमाह हर घर को 30 रुपये मासिक शुल्क देना अनिवार्य है. इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. हर जनप्रतिनिधि को इसमें सहयोग करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि जागरूकता के माध्यम से ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि यूजर चार्ज की राशि से पंचायत के विकास कार्यों को गति दी जायेगी. साथ हीं शौचालय निर्माण को लेकर निर्देशित किया. वहीं सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में आ रही दिक्कतों को मुख्यालय को अवगत कराने के लिए निर्देश दिया गया. प्रखंड समन्वयक ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कई पंचायतों में वसूली का कार्य शुरू हो चुका है.द रअसल स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान अंतर्गत कचरा उठाव के लिए लाभुकों को चार्ज देना होगा ताकि पंचायत के विकास मद में राशि खर्च की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है