एसीए रेड ने 199 रनों से डीसीए येलो को हराया
दर्शकों ने उठाया मैच का आनंद
15- प्रतिनिधि, अररियाअररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 36वां मैच डीसीए येलो व एसीए रेड के बीच खेला गया. एसीए रेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. एसीए रेड बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 01 विकेट खोकर 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी डीसीए येलो की टीम 35 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 139 रन ही बना सकी. इस तरह से यह मैच में एसीए रेड ने 199 रन से जीत अपने नाम दर्ज किया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसीए रेड के कृष कुमार को दिया गया. वहीं मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर व अशोक मिश्रा थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य परवेज आलम, गोपेश सिन्हा, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार मन्नू व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. वहीं बताया गया कि मंगलवार का मैच एंबिशन क्रिकेट क्लब, जोकीहाट व एफसीए बी के बीच खेला जायेगा.
——–सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
परवाहा. बौंसी थाना क्षेत्र के नंदनपुर में सड़क हादसा में घायल नंदनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी पिंटू शर्मा की मौत इलाज के दौरान हो गयी. बौंसी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. मृतक पिंटू का इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले घर से नंदनपुर- मिर्जापुर बाजार गया था. किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. पिंटू गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया था. वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. जानकारी मिलने पर पिंटू को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. पिंटू का इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान हीं उनकी मौत हो गयी. बौंसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है