12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीए रेड ने आठ विकेट से दर्ज की जीत

खेल प्रेमियों में दिखा उत्साह

11 प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 20वां मैच एसीए रेड व हामिद क्रिकेट क्लब जोगबनी के बीच खेला गया. हामिद क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में अपना 10 विकेट खोकर सिर्फ 75 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी एसीए रेड की टीम 10.2 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना के अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसीए रेड के उज्ज्वल राज को दिया गया. वहीं मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर व जयप्रकाश गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा. ……….. बीएआरसी में छात्र बना इलेक्ट्रिशियन अररिया. राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के छात्र विकास कुमार मिश्रा (सत्र 2021-24) ने विज्ञापन संख्या 03/2023 के तहत भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में इलेक्ट्रिशियन के पद पर चयन हुआ है. प्राचार्य अभिजीत कुमार ने विकास को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके परिश्रम का परिणाम है. पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया के प्रबंधन व शिक्षकों ने इस सफलता के लिए छात्र को हार्दिक बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि यह उपलब्धि वर्तमान व भविष्य के छात्रों को अपने लक्ष्यों को दृढ़ता व समर्पण के साथ प्राप्त करने की प्रेरणा देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें