भरगामा . प्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 07 स्थित महथावा बाजार के बायपास रोड में गुरुवार की देर रात को लगभग 03 बजे नीरज कुमार दास के जूट गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आसमान में धुएं का गुबार उठता देख आसपास के लोग घटनास्थल के पास पहुंचकर गोदाम मालिक को सूचना दिया. सूचना पर पहुंचे गोदाम मालिक ने आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया था. गोदाम मालिक नीरज दास ने बताया कि देखते हीं देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे गोदाम में रखा लगभग 05 लाख रुपये का जूट जल गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. वहीं गोदाम मालिक नीरज दास ने बताया कि उनके जूट गोदाम में आग लगने की सूचना मिथलेश राय के द्वारा अग्निशमन को दिया गया, लेकिन अग्निशमन वाहन समय पर नहीं पहुंच पाया. जिसके कारण इतनी बड़ी क्षति हुई. उन्होंने जूट गोदाम में किसी अज्ञात लोगों द्वारा दुश्मनी से आग लगाने का आरोप भी लगाया. घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोदाम के मालिक व आसपास के लोगों से जानकारी लिया. वहीं अग्निशमन चालक सुमन कुमार ने बताया कि वाहन खराब रहने के वजह से वे घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंच पाये. वहीं थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने आश्वासन दिया कि राजस्व कर्मचारी के माध्यम से क्षति का आकलन कर उचित सरकारी लाभ मुहैया कराया जायेगा.
गोदाम में लगी भीषण आग, लपटें देख अफरा-तफरी
गोदाम में लगी भीषण आग, लपटें देख अफरा-तफरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement