सीएसपी संचालक से लूट मामले में का आरोपित गिरफ्तार

पुलिस को मिली सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:35 PM

प्रतिनिधि, परवाहा

रानीगंज पुलिस ने बीते छह जनवरी को थाना क्षेत्र के जगता बाजार के समीप अर्धनिर्मित पुल के समीप भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज निवासी सीएसपी संचालक रामकृष्ण दास उर्फ पप्पू दास से हुई दो लाख 41 हजार रुपये की लूट मामले में रानीगंज पुलिस ने सोमवार को नरपतगंज थाना क्षेत्र के गरुराहा विशनपुर से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के पास से लूट की 15 हजार रुपये, एक बाइक, व अन्य कागजात बरामद किया है. मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि छह जनवरी को भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमान गंज निवासी सीएसपी संचालक रामकृष्ण उर्फ पप्पू दास से अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर दो लाख 41 हजार रुपये लूट लिया था. इस मामले में सीएसपी संचालक के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही थी. पुलिस अनुसंधान में लूट मामले में नरपतगंज निवासी सागर कुमार की संलिप्तता सामने आई. जिसे गिरफ्तार कर सोमवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

———-

भूमि विवाद में मारपीट, तीन लोग घायल

जोकीहाट. महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कलकली गांव वार्ड संख्या 13 में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी जिसमें दो महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में टेटन विश्वास, रीता देवी और करीना कुमारी शामिल है। सभी घायलों को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल अररिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version